बंगला एकेडमी को मिला कार्यालय
एडहॉक कमेटी का हुआ गठनरांची. बंगला एकेडमी झारखंड इकाई की बैठक रविवार को हुई. बैठक में सदस्यों ने कार्यालय के बारे में विस्तार से चर्चा की. कहा गया कि काफी दिनों से एकेडमी बंद थी. क्योंकि, एकेडमी का अपना कार्यालय नहीं था. लेकिन, आज एकेडमी को अपना कार्यालय हो गया है. एकेडमी का कार्यालय सिद्धार्थ […]
एडहॉक कमेटी का हुआ गठनरांची. बंगला एकेडमी झारखंड इकाई की बैठक रविवार को हुई. बैठक में सदस्यों ने कार्यालय के बारे में विस्तार से चर्चा की. कहा गया कि काफी दिनों से एकेडमी बंद थी. क्योंकि, एकेडमी का अपना कार्यालय नहीं था. लेकिन, आज एकेडमी को अपना कार्यालय हो गया है. एकेडमी का कार्यालय सिद्धार्थ ज्योति राय के भवन में होगा. सभी सदस्य भवन को देखने गये. बताया गया कि जल्द ही एकेडमी अपने नये कार्यालय में कार्य करने लगेगा. बैठक में आर्थिक स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. इस दौरान एकेडमी के एडहॉक कमेटी का भी गठन किया गया. इसमें आलोक सेन गुप्ता, मृगेंद्र विश्वास, गणेश प्रसाद मल्लिक, डॉ पंपा सेन विश्वास, अशोक मुखर्जी, सिद्धार्थ ज्योति राय, अशोक कुमार सिन्हा, सुदीप्तो मजूमदार व दीपेंद्र सरकार को शामिल किया गया है. बैठक में डॉ राम रंजन सेन, सुनील मोदक, रथिन चटर्जी, डॉ कमल बोस, अरूणांशु बनर्जी व गोपाल चंद्र लाल आदि शामिल थे. बैठक की अध्यक्षता मृगें्रद्र विश्वास ने की.
