profilePicture

26 अक्तूबर ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग

ग्रामीण विकास में हैं रोजगार के कई अवसर रांची : प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग के दौरान 20 एसएसबी भोपाल के पूर्व वरीय मनोवैज्ञानिक कर्नल आरए प्रसाद, जेवियर कॉलेज के व्याख्याता प्रोफेसर बीके सिन्हा तथा श्योर सक्सेस कोचिंग के निदेशक सुनील जायसवाल ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. कर्नल आरए प्रसाद ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:02 PM

ग्रामीण विकास में हैं रोजगार के कई अवसर रांची : प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग के दौरान 20 एसएसबी भोपाल के पूर्व वरीय मनोवैज्ञानिक कर्नल आरए प्रसाद, जेवियर कॉलेज के व्याख्याता प्रोफेसर बीके सिन्हा तथा श्योर सक्सेस कोचिंग के निदेशक सुनील जायसवाल ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. कर्नल आरए प्रसाद ने बताया कि बारहवीं में अच्छे अंक प्राप्त करनेवाले अपना कैरियर सेना में बना सकते हैं. वायु,थल व जल सेना में तकनीकी पदों पर भरती के लिए प्रत्येक साल प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाती है. सीडीएस की परीक्षा पास कर सेना में जाने वाले परीक्षार्थियों के लिए एसएसबी साक्षात्कार पास करना जरूरी होता है. यह एक वैज्ञानिक जांच है जिसमें परीक्षार्थी की निपुणता व जानकारी का परीक्षण किया जाता है. प्रोफेसर बीके सिन्हा ने ग्रामीण विकास में मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद कैरियर विकल्प से जुड़े सवाल पर बताया कि ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति कंपनी के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी विभाग में अच्छे पद पर की जाती है. इसके अलावा ग्रामीण विकास का काम कर रही सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं में भी रोजगार के काफी अवसर हैं. प्रत्येक राज्य में ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से गांवों में महिलाओं में जीविकोपार्जन के लिए स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए काम किया जा रहा है. प्रत्येक राज्य सरकार इसकी नोडल एजेंसी के रूप में काम कर रही हैं. झारखंड में आजीविका और बिहार में जीविका के नाम से काम कर रही संस्थाओं में ग्रामीण क्षेत्र में मास्टर डिग्री प्राप्त लोग अपना कैरियर संवार सकते हैं. एलडीसी परीक्षा के संबंध में सुनील जायसवाल ने बताया कि गणित,सामान्य अध्ययन व समसामयिक जानकारी के अलावा इंगलिश पर भी अच्छी पकड़ बनायें. यह बात बैंकिंग की परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए भी जरूरी होती है.

Next Article

Exit mobile version