ओके …ट्रांसफारमर जला, उपभोक्ता परेशान
26 हुसपीएच 02- जले ट्रांसफारमर के साथ ग्रामीणहैदरनगर (पलामू). हैदरनगर के भाई बिगहा मुहल्ले का ट्रांसफारमर जल गया. ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार की शाम बिजली मिस्त्री मनोज कुमार द्वारा पोल पर कुछ कार्य करने के बाद जैसे ही बिजली चालू की गयी, ट्रांसफारमर जल गया. वहीं बिजली मिस्त्री का कहना है कि अत्यधिक […]
26 हुसपीएच 02- जले ट्रांसफारमर के साथ ग्रामीणहैदरनगर (पलामू). हैदरनगर के भाई बिगहा मुहल्ले का ट्रांसफारमर जल गया. ग्रामीणों का आरोप है कि शुक्रवार की शाम बिजली मिस्त्री मनोज कुमार द्वारा पोल पर कुछ कार्य करने के बाद जैसे ही बिजली चालू की गयी, ट्रांसफारमर जल गया. वहीं बिजली मिस्त्री का कहना है कि अत्यधिक लोड की वजह से ट्रांसफारमर जला है. समस्या को लेकर उपभोक्ता क्षेत्र के नेताओं से मिले. नेताओं ने बताया कि मेदिनीनगर स्टोर में ट्रांसफारमर नहीं होने की वजह से अभी ट्रांसफारमर नहीं मिल सकता है. स्टोर में आने के बाद ही ट्रांसफारमर उपलब्ध होगा. सहायक अभियंता श्याम पासवान ने भाई बिगहा के ट्रांसफारमर आपूर्ति हेतु प्राक्कलन तैयार कर दिया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को प्राक्कलन मेदिनीनगर भेज दिया जायेगा. उधर, उपभोक्ताओं ने कहा कि जिस क्षेत्र का ट्रांसफारमर जला है, वह क्षेत्र मुसलिम बहुल है. मुहर्रम का त्योहार शुरू हो गया है. बिजली के बगैर त्योहार में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.