सफाई पूरी, सजावट व प्रकाश की व्यवस्था शुरू
हैदरनगर (पलामू). सदाबह नदी छठ घाट प्रखंड का प्रमुख छठ घाट है. यहां संपूर्ण व्यवस्था 30 वर्ष से स्थानीय विजेता क्लब के स्वयंसेवक करते हैं. घाट की सफाई, रोशनी, आम की लकड़ी व घी की व्यवस्था क्लब की होती है. फल व पूजन सामग्री का वितरण भी प्रत्येक वर्ष स्वयंसेवी संगठन व राजनीतिक दल के […]
हैदरनगर (पलामू). सदाबह नदी छठ घाट प्रखंड का प्रमुख छठ घाट है. यहां संपूर्ण व्यवस्था 30 वर्ष से स्थानीय विजेता क्लब के स्वयंसेवक करते हैं. घाट की सफाई, रोशनी, आम की लकड़ी व घी की व्यवस्था क्लब की होती है. फल व पूजन सामग्री का वितरण भी प्रत्येक वर्ष स्वयंसेवी संगठन व राजनीतिक दल के नेताओं द्वारा किया जाता है. छठ घाट पर सुरक्षा को लेकर बीडीओ विजय वर्मा व थाना प्रभारी भिखारी राम बीच-बीच में मुआयना कर रहे हैं. सोमवार को घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से मोरचा बनाने का कार्य किया जायेगा.