डीजीपी की नाक का हुआ ऑपरेशन

फोटो—फाइल नाक की हड्डी एवं मांस को काट कर हटाया गया संवाददाता, रांचीआर्किड अस्पताल में भरती डीजीपी राजीव कुमार की नाक का ऑपरेशन रविवार को किया गया. इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष कुमार ने दिन के 10 बजे उनका ऑपरेशन किया. ऑपरेशन करीब डेढ़ घंटा तक चला. ऑपरेशन कर उनके नाक की बढ़ी हुई हड्डी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:02 PM

फोटो—फाइल नाक की हड्डी एवं मांस को काट कर हटाया गया संवाददाता, रांचीआर्किड अस्पताल में भरती डीजीपी राजीव कुमार की नाक का ऑपरेशन रविवार को किया गया. इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ हर्ष कुमार ने दिन के 10 बजे उनका ऑपरेशन किया. ऑपरेशन करीब डेढ़ घंटा तक चला. ऑपरेशन कर उनके नाक की बढ़ी हुई हड्डी एवं मांस को काट कर हटाया गया. चिकित्सक के अनुसार ऑपरेशन सफल रहा है. फिलहाल उन्हें आइसीयू में रखा गया है. रविवार को ऑपरेशन करने से पहले फिर से उनके स्वास्थ्य की जांच की गयी. सब सामान्य होने पर ऑपरेशन किया गया. गौरतलब है कि डीजीपी को साइनस की समस्या थी. एलर्जी के कारण सेप्टो प्लास्टी यानी नाक में सूजन हो गया था.एक दो दिन में मिल सकती है छुट्टी डीजीपी को एक-दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार चिकित्सक 48 घंटे तक उन्हें अपनी देखरेख में रखे हुए हैं. सोमवार को उनके स्वास्थ्य का रिव्यू किया जायेगा. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो उन्हें छुट्टी दे दी जायेगी. गौरतलब है कि डीजीपी को दीपावली के दिन सांस लेने में समस्या होने पर आर्किड अस्पताल में भरती किया गया था.

Next Article

Exit mobile version