अब चल पायेंगे छत्तीसगढ़ के 40 बच्चे
राजधानी के डॉ अनिल पांडेय ने छत्तीसगढ़ के पथलगांव में लगाया ऑपरेशन शिविरसंवाददाता, रांचीपथलगांव के 40 बच्चे अब अपने पैरों से चल पायेंगे. ये बच्चे अपने अभिभावक एवं परिवार के सदस्यों का सहारा मिलने पर भी सही से खड़े नहीं हो पाते थे. सभी बच्चे फूट क्लब एवं सेरेब्रल पॉल्सी से पीडि़त थे. रायगढ़ अंबिकापुर […]
राजधानी के डॉ अनिल पांडेय ने छत्तीसगढ़ के पथलगांव में लगाया ऑपरेशन शिविरसंवाददाता, रांचीपथलगांव के 40 बच्चे अब अपने पैरों से चल पायेंगे. ये बच्चे अपने अभिभावक एवं परिवार के सदस्यों का सहारा मिलने पर भी सही से खड़े नहीं हो पाते थे. सभी बच्चे फूट क्लब एवं सेरेब्रल पॉल्सी से पीडि़त थे. रायगढ़ अंबिकापुर हेल्थ एसोसिएशन (राहा) ने राजधानी के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल पांडेय को नि:शुल्क शिविर लगा कर इन बच्चों के ऑपरेशन का आग्रह किया था. इसके बाद 25 एवं 26 अक्तूबर को शिविर लगा कर बच्चों का मुफ्त ऑपरेशन किया गया. मुफ्त में दवाएं भी बांटी गयी. ऑपरेशन शिविर में सेरेब्रल पॉल्सी के 17, फूट क्लब के नौ एवं हड्डी की अन्य समस्या को लेकर बच्चे आये थे. डॉ अनिल ने बताया कि वह इस तरह के कैंप लगातार आयोजित करते रहते हैं. उनका प्रयास है कि फूट क्लब एवं सेरेब्रल पॉल्सी से पीडि़त बच्चे किसी पर आश्रित नहीं रहें.