एंथ्रेक्स: अटलांटा से सहयोग मांगेगा झारखंड

सिटी फोल्डर में एंथ्रेक्स के नाम से फोटो है स्वास्थ्य विभाग सेंटर फॉर डिजीज, अटलांटा को लिखेगा पत्रराजीव पांडेय, रांचीझारखंड में एंथे्रक्स का मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. बीमारी को फैलने से रोकने व बचाव की कवायद तेज हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने देश एवं विदेश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:02 PM

सिटी फोल्डर में एंथ्रेक्स के नाम से फोटो है स्वास्थ्य विभाग सेंटर फॉर डिजीज, अटलांटा को लिखेगा पत्रराजीव पांडेय, रांचीझारखंड में एंथे्रक्स का मामला प्रकाश में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. बीमारी को फैलने से रोकने व बचाव की कवायद तेज हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने देश एवं विदेश में बीमारी को नियंत्रित करने वाली संस्थाओं से सहयोग मांगा है. विभाग ने पूरे राज्य में एलर्ट घोषित कर दिया है. बीमारी की रोकथाम के लिए अटलांटा यूएस स्थित सेंटर फॉर डिजीज (सीबीसी) से सहयोग मांगने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग सोमवार को सीबीसी को पत्र लिख कर बीमारी की जानकारी देगा एवं दिशा निर्देश मांगेंगा. मरे जानवरों को जलाने का निर्देशस्वास्थ्य विभाग ने बानो में अकारण मरने वाले जानवरों को काटने एवं हाथ नहीं लगाने का निर्देश दिया है. मरने वाले जानवरों को जलाने के लिए कहा गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने बीमारी की रोकथाम के लिए सिफ्र ोफ्लोक्सासीन एवं टोक्सीसाइक्लाइन नाम की दवाएं गांव के लोगों को खिलायी है. गांव से जानवरों को अन्य गांवों में नहीं जाने का निर्देश भी जारी किया गया है.एनसीडीसी की टीम पहुंचीनेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी), भारत सरकार की टीम झारखंड पहुंच गयी है. एनसीडीसी की दो सदस्यीय टीम शनिवार की रात को रांची पहुंची. टीम जांच के लिए सोमवार को बानो जायेगी. टीम अपने स्तर से बीमारी के कारणों का पता लगायेगी. झारखंड में यह टीम स्वास्थ्य विभाग के आग्रह पर आयी है. कैसे फैलता है एंथ्रेक्स – मरे जानवरों के मांस को खाने से- सांस के माध्यम से- मांस खाने के लिए जानवरों को काटने पर कैसे करे बचाव- मरे जानवरों को काटने से बचे.- जानवर के मरने पर उसे जला दे.कोट::डिजीज कंट्रोल की सबसे बड़ी संस्था सेंटर फॉर डिजीज (सीबीसी) से सहयोग मांगा जायेगा. सोमवार को इसकी जानकारी सीबीसी को करायी जायेगी एवं रोकथाम एवं दिशा निर्देश के लिए सहयोग करने का आग्रह किया जायेगा.डॉ सुमंत मिश्रा, निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य विभाग

Next Article

Exit mobile version