एनएमओ ने करुणा में मनायी दीपावली
फोटो—विमलदेव नेशनल मेडिकोज ऑर्ग्रेनाइजेशन (एनएमओ) के सदस्यों ने रविवार को आरोग्य भवन स्थित करुणा के अनाथ बच्चों के साथ दीपावली मनायी. सदस्यों ने बच्चों के साथ मिल कर दीया जलाया. बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया गया. बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी भवेशानंद […]
फोटो—विमलदेव नेशनल मेडिकोज ऑर्ग्रेनाइजेशन (एनएमओ) के सदस्यों ने रविवार को आरोग्य भवन स्थित करुणा के अनाथ बच्चों के साथ दीपावली मनायी. सदस्यों ने बच्चों के साथ मिल कर दीया जलाया. बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया गया. बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी भवेशानंद जी महाराज मौजूद थे. उन्होंने बताया कि हमें अपने अंदर करुणा का भाव लाना चाहिए, जिससे हम समाज की सेवा कर सकें. चेंबर के अध्यक्ष रतन मोदी ने कहा कि सभी को सामाजिक कार्य से जुड़ना चाहिए. मौके पर डॉ एचपी नारायण, डॉ सतीश मिढ़ा, डॉ अरविंद कुमार, डॉ ओम प्रकाश, डॉ एसएन चौधरी, डॉ एमएस भट्ट, डॉ एमके राय, डॉ कुमकु विद्यार्थी, डॉ रमेश रंजन सहित कई लोग थे.