10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल ब्लॉक आवंटियों से मांगा भूमि और खान का ब्योरा

एजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्र ने उन कोल ब्लॉक आबंटियों को भूमि और खान का ब्योरा 10 नवंबर तक उपलब्ध कराने को कहा है, जिनके लाइसेंस सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिये थे. इसका उद्देश्य अध्यादेश के तहत आवंटियों को मुआवजा देना है. कोयला मंत्रालय ने पूर्व आवंटियों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘भूमि और खान […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीकेंद्र ने उन कोल ब्लॉक आबंटियों को भूमि और खान का ब्योरा 10 नवंबर तक उपलब्ध कराने को कहा है, जिनके लाइसेंस सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिये थे. इसका उद्देश्य अध्यादेश के तहत आवंटियों को मुआवजा देना है. कोयला मंत्रालय ने पूर्व आवंटियों को लिखे एक पत्र में कहा, ‘भूमि और खान के लिए पूर्व आवंटियों को भुगतान हेतु मुआवजे के मूल्यांकन का एक प्रावधान है. अत: वे एक पखवाड़े के भीतर भूमि और खान ढांचे का ब्योरा उपलब्ध कराएं.’ इस अध्यादेश को 21 अक्तूबर को राष्ट्रपति की मंजूरी मिली. मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामले में जहां कोई सूचना प्राप्त नहीं होती है, यह मान लिया जायेगा कि भूमि और खान ढांचे पर किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं किया गया है. यहां बताना प्रासंगिक होगा कि कोयला खान (विशेष प्रावधान) अध्यादेश, 2014 के तहत इस तरह के आवंटियों को मुआवजा देने का एक प्रावधान है. कोयला खानों के निजीकरण के खिलाफ यूनियनों की बैठक 31 कोकोलकाता. केंद्रीय कोयला क्षेत्र की पांच ट्रेड यूनियनों की संचालन समितियां कोयला क्षेत्र के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ अगली कार्रवाई पर विचार करने के लिए 31 अक्तूबर को बैठक करने जा रही हैं. इंडियन नेशनल माइन वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव एसक्यू जमा ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में यूनियनें, निजी क्षेत्र को वाणिज्यिक खनन की अनुमति दिये जाने के मुद्दे से समझौता नहीं करेंगी. अपनी पूरी ताकत लगा देंगे और लंबी अवधि की हड़ताल सहित जो भी जरूरी होगा, करेंगे. उन्होंने कहा कि अन्य मामलों के साथ इस बात पर भी आम सहमति बनाने का प्रयास करेंगे कि निजी क्षेत्र के कार्यकारियों को चेयरमैन पद की दौड़ में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाये.चेयरमैन पद के लिए इंटरव्यू 18 को!सरकार 18 नवंबर को कोल इंडिया के चेयरमैन पद का इंटरव्यू करा सकती है. आवेदन की अंतिम तिथि 29 अक्तूबर है. अभी तक तीन उम्मीदवारों ने आवेदन भेजे हैं. इनमें कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक व औद्योगिक संपर्क) आर मोहनदास और निदेशक (तकनीकी) एन कुमार एवं कोल इंडिया की अनुषंगी सेंट्रल कोलफील्ड्स के सीएमडी गोपाल सिंह शामिल हैं. मई में एस नरसिंह राव के सेवानिवृत्त होने के बाद से कोल इंडिया के चेयरमैन का पद रिक्त है. कोयला मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एके दूबे यह प्रभार संभाल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें