मोदी की चाय पार्टी में शामिल हुई शिव सेना

एजेंसियां, नयी दिल्लीअगले महीने होनेवाले संसद के शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्तारूढ़ एनडीए के सभी सांसदों की बैठक बुलायी. लगभग दो घंटे चली बैठक में प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ योजना की महत्ता के बारे में सत्तारूढ़ सांसदों को अवगत कराया और उनसे इसमें बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:02 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीअगले महीने होनेवाले संसद के शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्तारूढ़ एनडीए के सभी सांसदों की बैठक बुलायी. लगभग दो घंटे चली बैठक में प्रधानमंत्री ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ योजना की महत्ता के बारे में सत्तारूढ़ सांसदों को अवगत कराया और उनसे इसमें बढ़-चढ़ कर सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को गरीबों को केंद्रित करके बनाया जाना चाहिए. उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह से सरकार गरीबी को कम करने में सक्षम हो सकती है.वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ‘जन-धन योजना’ और ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित ‘आदर्श ग्राम योजना’ के बारे में सांसदों को बताया. बैठक में मौजूद लाल कृष्ण आडवाणी ने भी अपने विचार रखे. बैठक में शिव सेना के सांसद भी शामिल हुए, लेकिन महाराष्ट्र में सरकार गठन पर कोई चर्चा नहीं हुई. तमिलनाडु में एनडीए के सहयोगी दल एमडीएमके और डीएमडीके से कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ, क्योंकि इनका कोई सदस्य सांसद नहीं है.इस अवसर पर आडवाणी ने कहा कि भाजपा के लिए यह बहुत शुभ दिवाली है, क्योंकि पार्टी पहली बार अपने बूते बहुमत में आयी है. संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने भी एनडीए के सभी सांसदों से संसद के शीतकालीन सत्र में हमेशा उपस्थित रहने और चर्चा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version