महाराष्ट्र में कल नेता चुनेंगे भाजपा विधायक
मुंबई/नयी दिल्ली. हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में भाजपा सरकार बनाने के लिए मंगलवार को 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी. इसमें विधायक अपना नेता चुनेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने रविवार को मुंबई में संवाददाताओं को यह जानकारी दी. इससे पहले खडसे, महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष फडनवीस एवं वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े […]
मुंबई/नयी दिल्ली. हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में भाजपा सरकार बनाने के लिए मंगलवार को 11 बजे विधायक दल की बैठक होगी. इसमें विधायक अपना नेता चुनेंगे. भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने रविवार को मुंबई में संवाददाताओं को यह जानकारी दी. इससे पहले खडसे, महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष फडनवीस एवं वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े की बैठक हुई, जिसमें सरकार बनाने की तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श हुआ. मंगलवार की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा में महाराष्ट्र के प्रभारी जेपी नड्डा पर्यवेक्षक के तौर पर भाग लेंगे. खडसे ने कहा कि भाजपा विधायक दल के नेता राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मिल कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सूत्रों ने बताया कि भाजपा की सरकार गठन को लेकर शिव सेना के साथ पर्दे के पीछे बातचीत चल रही है.