गुजरात ने ‘नीलोफर’ से निबटने के लिए कमर कसी
एजेंसियां, अहमदाबादगुजरात राज्य प्रशासन चक्रवात ‘नीलोफर’ का सामना करने की तैयारी में जुट गया है. इसका दवाब अरब सागर मेें बना है एवं उसके राज्य की तट की ओर बढ़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने रविवार को यहां चेतावनी जारी कर बंदरगाह प्रशासन से सुदूर चेतावनी संकेत देने को कहा.चेतावनी में कहा गया है, […]
एजेंसियां, अहमदाबादगुजरात राज्य प्रशासन चक्रवात ‘नीलोफर’ का सामना करने की तैयारी में जुट गया है. इसका दवाब अरब सागर मेें बना है एवं उसके राज्य की तट की ओर बढ़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने रविवार को यहां चेतावनी जारी कर बंदरगाह प्रशासन से सुदूर चेतावनी संकेत देने को कहा.चेतावनी में कहा गया है, ‘अरब सागर में चक्रवाती तूफान का दवाब बना है. अगले 48 घंटे के दौरान यह चक्रवात शुरू में उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा.’ अहमदाबाद मौसम केंद्र के अतिरिक्त निदेशक मनोरमा मोहंती ने बताया कि चक्रवात गुजरात तट को प्रभावित करेगा या नहीं, करेगा तो कैसे, इसका पता उसके वर्तमान स्थिति से आगे बढ़ने के बाद ही चल सकेगा. इसमें कम से कम 48 घंटे लगेंगे.उन्होंने कहा कि यदि वह गुजरात तट की ओर बढ़ता है, तो वर्षा और तेज हवा जैसे पर्यावरणीय बदलाव हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है. ‘नीलोफर’ के गुजरात तट से टकराने की संभावना के मद्देनजर कच्छ के जिलाधिकारी ने सभी सब डिवीजनल मजिस्ट्रेटों एवं मामलातदारों से नियंत्रण कक्ष क्रियाशील रखने को कहा है. गुजरात के राहत आयुक्त डीएन पांडे ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है.