एपेक सम्मेलन : प्रदूषण में कटौती पर होगी बात
बीजिंग. चीन को उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत विश्व नेता एपेक शिखर सम्मेलन के लिए जब अगले माह राजधानी बीजिंग में जमा होंगे, तब तक वह यहां के प्रदूषण स्तर में बड़ी हद तक कमी लाने में सफल रहेगा. चाइनीज रिसर्च एकेडमी ऑफ एन्वाइरनमेंटल साइंसेज के उपाध्याक्ष चाय फाहे ने बताया, ‘एपेक […]
बीजिंग. चीन को उम्मीद है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा समेत विश्व नेता एपेक शिखर सम्मेलन के लिए जब अगले माह राजधानी बीजिंग में जमा होंगे, तब तक वह यहां के प्रदूषण स्तर में बड़ी हद तक कमी लाने में सफल रहेगा. चाइनीज रिसर्च एकेडमी ऑफ एन्वाइरनमेंटल साइंसेज के उपाध्याक्ष चाय फाहे ने बताया, ‘एपेक सम्मेलन के समय वायु गुणवत्ता की गारंटी करने के लिए चीन उच्चतम स्तर पर कदम उठायेगा.’ फाहे ने बताया कि एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) सम्मेलन के दौरान वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों की एक शृंखला से बीजिंग और पडोस के तियानजिन एवं हेबेइ में उत्सर्जित प्रदूषकों में एक तिहाई की कटौती कर दिये जाने की उम्मीद है. एपेक शिखर सम्मेलन सात नवंबर से 11 नवंबर तक होगा.