एक अरब यूरो हुई सहायता राशि
यूरोपीय संघ ने पश्चिम अफ्रीका में इबोला बीमारी से निबटने के लिए सहायता राशि को लगभग दोगुना बढ़ा कर एक अरब यूरो कर दिया है. इस 28 देशों वाले संघ के राष्ट्र एवं शासन प्रमुखों ने शुक्रवार को ब्रसेल्स में संपन्न हुए अपने दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में इस कदम पर सहमति जतायी. एक अरब […]
यूरोपीय संघ ने पश्चिम अफ्रीका में इबोला बीमारी से निबटने के लिए सहायता राशि को लगभग दोगुना बढ़ा कर एक अरब यूरो कर दिया है. इस 28 देशों वाले संघ के राष्ट्र एवं शासन प्रमुखों ने शुक्रवार को ब्रसेल्स में संपन्न हुए अपने दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में इस कदम पर सहमति जतायी. एक अरब यूरो (1.26 अरब अमेरिकी डॉलर) उपलब्ध कराने से पहले यूरोपीय संघ के नेताआंे ने सर्वाधिक प्रभावित देशों-लाइबेरिया, सिएरा लियोन और गिनी में चिकित्सा स्टाफ और सुविधाओं के लिए करीब 60 करोड़ यूरो देने का संकल्प किया था.