एजेंसियां, मुंबईशाहरु ख खान की फिल्म ‘हैपी न्यू इयर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म देखने के बाद लोगों ने इसके कलाकारों की तो तारीफ की ही है, लेकिन सबसे ज्यादा तारीफ मिली शाहरु ख के छोटे बेटे अबराम को. फिल्म क्रे डिट के वक्त स्क्र ीन पर दिखे इस नन्हे किंग खान अबराम ने फैंस का मन मोह लिया.क्रे डिट वाले हिस्से में अबराम को दिखाया गया और इस दौरान शाहरु ख खान भी अबराम के साथ नजर आये. अबराम की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. गौरतलब है कि किंग खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू इयर’ ने पहले ही दिन 45 करोड़ का कारोबार कर रिकॉर्ड कायम कर लिया है.
'हैप्पी न्यू इयर' में अबराम की धमाकेदार एंट्री
एजेंसियां, मुंबईशाहरु ख खान की फिल्म ‘हैपी न्यू इयर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म देखने के बाद लोगों ने इसके कलाकारों की तो तारीफ की ही है, लेकिन सबसे ज्यादा तारीफ मिली शाहरु ख के छोटे बेटे अबराम को. फिल्म क्रे डिट के वक्त स्क्र ीन पर दिखे इस नन्हे किंग खान […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है