अनिल कपूर अब बनायेंगे बेटे के लिए फिल्म

मंुबई. अभिनेता और फिल्मकार अनिल कपूर अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं. अनिल कपूर ने हाल ही में अपनी बेटी सोनम कपूर के लिए फिल्म ‘खूबसूरत’ बनायी थी. इस फिल्म का निर्माण अनिल कपूर ने अपनी बेटी रिया कपूर के साथ मिलकर किया था. अनिल कपूर अब अपने बेटे हर्षवर्धन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:02 PM

मंुबई. अभिनेता और फिल्मकार अनिल कपूर अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं. अनिल कपूर ने हाल ही में अपनी बेटी सोनम कपूर के लिए फिल्म ‘खूबसूरत’ बनायी थी. इस फिल्म का निर्माण अनिल कपूर ने अपनी बेटी रिया कपूर के साथ मिलकर किया था. अनिल कपूर अब अपने बेटे हर्षवर्धन कपूर को लेकर एक फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इस फिल्म का भी निर्माण रिया ही करेंगी. बताया जाता है कि यह फिल्म ‘खूबसूरत’ से पहले शुरू होने वाली थी लेकिन बात नहीं बन सकी. उस समय हर्षवर्धन, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की एक फिल्म की तैयारी कर रहे थे, जिससे वह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि अब हर चीज की प्लानिंग कर ली गयी है और यूनिट अगले हफ्ते यूएस रवाना हो जायेगी. फिल्म का संगीत एआर रहमान देंगे.

Next Article

Exit mobile version