मंुबई. बॉलीवुड में अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले अभिनेता गोविंदा का कहना है कि उन्हें इस बात का यकीन नहीं था कि वह फिल्म ‘किल दिल’ में खलनायक का किरदार निभा पायेंगे. गोविंदा की फिल्म ‘किल दिल’ रिलीज होने जा रही है. यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म में गोविंदा ने खलनायक का किरदार निभाया है. गोविंदा ने अपने करियर में पहली बार खलनायक का किरदार निभाया है. हालांकि गोविंदा ने फिल्म ‘शिकारी’ में निगेटिव किरदार निभाया था.गोविंदा ने कहा कि शिकारी का किरदार ग्रे-शेड्स लिये हुए था. ‘किल दिल’ में मैं खलनायक बना हूं. मुझे विश्वास नहीं था कि मैं खलनायक का किरदार निभा पाऊंगा. मैंने निर्देशक शाद अली को कहा था कि अगर दो-तीन दिन के बाद तुम्हे मेरा काम पसंद नहीं आये तो तुम मुझे कोई बहाना बनाकर फिल्म से निकाल देना. गौरतलब है कि शाद अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘किल दिल’ में रणवीर सिंह, अली जफर और परिणीति चोपड़ा की भी अहम भूमिका है. यह फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी.
नकारात्मक किरदार निभा पाने का यकीन नहीं था गोविंदा को
मंुबई. बॉलीवुड में अपने अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले अभिनेता गोविंदा का कहना है कि उन्हें इस बात का यकीन नहीं था कि वह फिल्म ‘किल दिल’ में खलनायक का किरदार निभा पायेंगे. गोविंदा की फिल्म ‘किल दिल’ रिलीज होने जा रही है. यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म में गोविंदा ने खलनायक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement