मोदी ने सिर्फ अच्छे दिन का दिखावा किया : श्रवण

कॉरपोरेट के लिए काम कर रही है मोदी सरकाररांची. मोदी सरकार ने सिर्फ अच्छे दिन का दिखावा किया है. वह सिर्फ सपने दिखा कर लोगों को गुमराह कर केंद्र की सत्ता में आयी, लेकिन मोदी के सत्ता में आने के बाद लोगों के बुरे दिन शुरू हो गये. उक्त बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:02 PM

कॉरपोरेट के लिए काम कर रही है मोदी सरकाररांची. मोदी सरकार ने सिर्फ अच्छे दिन का दिखावा किया है. वह सिर्फ सपने दिखा कर लोगों को गुमराह कर केंद्र की सत्ता में आयी, लेकिन मोदी के सत्ता में आने के बाद लोगों के बुरे दिन शुरू हो गये. उक्त बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह झारखंड प्रभारी श्रवण कुमार ने कही. श्री कुमार रविवार को कसमार प्रखंड के सपाही टांड़ में आयोजित जदयू के गोमिया विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. श्री कुमार ने कहा : निचले स्तर से ऊंचे ओहदे पर काबिज होना गर्व की बात है. मोदी भी चाय बेच कर देश के प्रधानमंत्री के पद तक जरूर पहुंचे हैं, पर वह गरीबों की बात न कर बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हित में काम कर रहे हैं. यह देश हित में नहीं है. श्री कुमार ने कहा कि मोदी के शासन में देश का भला नहीं हो सकता है. भाजपा की नीतियां देश बांटनेवाली हैं. चीन व पाकिस्तान लगातार सीमा रेखा का उल्लंघन कर गोलाबारी कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. भाजपा सरकार महंगाई व बेरोजगारी को कम करने में नाकाम हुई है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा : झारखंड को विकास के लिए बिहार मॉडल की जरूरत है. अगर पार्टी सत्ता में आयी, तो बिहार मॉडल को झारखंड में उतारा जायेगा. मांडू के पूर्व विधायक खीरू महतो, बटेश्वर मेहता, ईश्वर प्रजापति, विजय किशोर गौतम आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरज महतो व संचालन दिलीप महतो ने किया. मौके पर धनेश्वर महतो, उमाशंकर सिंह, नसीम अंसारी, प्रवीण महतो, जलेश्वर महतो, चुन्नू महतो, विभूति भूषण मिश्रा, अशोक मिश्रा, अख्तर अंसारी, इब्राहिम राय, राजीव तिवारी, सुरेश, छत्रु महतो, दीनदयाल यादव, महेंद्र शर्मा, दिनेश महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version