ठंड का दस्तक, बिकने लगे गरम कपड़े

फोटो राज कौशिक रांची. राजधानी में ठंड ने दस्तक दे दी है. लोग गरम कपड़े निकालने लगे हैं. बाजार में भी गरम कपड़ों का बाजार तेजी पकड़ चुका है. भीड़ उमड़ रही है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक के नये फैशन के कपड़े उपलब्ध हैं. युवाओं की पसंद का खास ख्याल रखा गया है. पोताला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:02 PM

फोटो राज कौशिक रांची. राजधानी में ठंड ने दस्तक दे दी है. लोग गरम कपड़े निकालने लगे हैं. बाजार में भी गरम कपड़ों का बाजार तेजी पकड़ चुका है. भीड़ उमड़ रही है. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक के नये फैशन के कपड़े उपलब्ध हैं. युवाओं की पसंद का खास ख्याल रखा गया है. पोताला से लेकर राजधानी की विभिन्न दुकानों में गरम कपड़े सज गये हैं. युवा की पसंद बने फैंसी गरम कपड़े बाजार में खास कर युवाओं की पसंद के गरम कपड़े मिल रहे है. इसमें स्कार्फ, स्वेटर, हाफ स्वेटर, जैकेट, स्टोल आदि शामिल हैं. इसकी डिमांड बाजार में सबसे ज्यादा है. बाजार में फैंसी स्वेटर की कीमत 500 रुपये से शुरू है. जैकेट की कीमत 1500-2500 के बीच है. स्टोल 250-1000 रुपये में बिक रहे हैं. कश्मीरी वालों की धमकरांची में कश्मीरी भी गरम कपड़े बेचने के लिए पहुंच चुके हैं. ये प्रत्येक वर्ष अक्तूबर-नवंबर में आते हैं और फरवरी-मार्च तक चले जाते हैं. इनके पास कंबल, रजाई, स्वेटर, शॉल, पसमीना शॉल, जैकेट आदि उपलब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version