ranchi news : 165 बच्चों ने दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया
संत मरिया महागिरजाघर में रविवार को रांची महाधर्मप्रांत के बच्चों के लिए दृढ़ीकरण संस्कार समारोह हुआ.
रांची. संत मरिया महागिरजाघर में रविवार को रांची महाधर्मप्रांत के बच्चों के लिए दृढ़ीकरण संस्कार समारोह हुआ. 165 बच्चों ने दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण किया. इन बच्चों ने यीशु ख्रीस्त को अपने जीवन में अंगीकार किया और उनके प्रति अपने विश्वास को दृढ़ता से ग्रहण किया. आर्चबिशप विसेंट आईंद ने बच्चों को दृढ़ीकरण संस्कार का महत्व और मर्म को समझाया. उन्होंने बताया कि सात संस्कारों में दृढ़ीकरण भी एक महत्वपूर्ण संस्कार है. इसके अलावा उन्होंने परमात्मा के सात वरदानों के बारे में भी बताया. इन सात वरदानों में प्रज्ञा, बुद्धि, सुमति, धैर्य, ज्ञान, ईश्वर भक्ति और ईश्वर का भय (श्रद्धा) शामिल हैं. उन्होंने कहा कि हमें परमात्मा की भक्ति और विश्वास में मजबूत रहना है. साथ ही जीवन की तकलीफों और चुनौतियों से नहीं घबराना है. इस अवसर पर संत मरिया महागिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर आनंद डेविड खलखो मौजूद थे.
लोयला मैदान में क्रिसमस मेला 18 दिसंबर से
क्रिसमस मेला का आयोजन 18 से 22 दिसंबर तक पुरुलिया रोड स्थित लोयला मैदान में होगा. यह मेला आगमन उत्सव के नाम से आयोजित होगा. समिति से जुड़े सुनील लकड़ा ने बताया कि मेला में 80-85 स्टॉल लगाये जायेंगे. इसमें आर्ट एंड क्राफ्ट, क्रिसमस से जुड़ी वस्तुओं और खाने-पीने के स्टॉल होंगे. क्रिसमस गैदरिंग भी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है