कुएं से युवक का शव बरामद
मांडऱ मांडर के ख्रीस्त कॉलोनी स्थित एक कुएं से सोमवार को 35 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया है़ शव की पहचान यहीं के रहनेवाले अमरूश खलखो के रूप में की गयी है. अमरूश खलखो रांची में रिक्शा चलाता था, जो दो दिन से लापता था. सोमवार को उसके घर के समीप ही […]
मांडऱ मांडर के ख्रीस्त कॉलोनी स्थित एक कुएं से सोमवार को 35 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया गया है़ शव की पहचान यहीं के रहनेवाले अमरूश खलखो के रूप में की गयी है. अमरूश खलखो रांची में रिक्शा चलाता था, जो दो दिन से लापता था. सोमवार को उसके घर के समीप ही स्थित बारी के कुएं में लाश देख ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला.