सूर्य उपासना का महापर्व आरंभ
फोटोखलारी. नहाय खाय के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ आरंभ हो गया. सोमवार को छठव्रतियों ने नहा-धोकर अरवा चावल का भात, चने की दाल और लौकी की सब्जी बनाया. भोग लगाने के बाद व्रतियों ने खाया, फिर परिवार व पड़ोसियों को भी प्रसाद स्वरूप खिलाया गया. मंगलवार को खरना के साथ निर्जला उपवास शुरू […]
फोटोखलारी. नहाय खाय के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ आरंभ हो गया. सोमवार को छठव्रतियों ने नहा-धोकर अरवा चावल का भात, चने की दाल और लौकी की सब्जी बनाया. भोग लगाने के बाद व्रतियों ने खाया, फिर परिवार व पड़ोसियों को भी प्रसाद स्वरूप खिलाया गया. मंगलवार को खरना के साथ निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा. इधर, छठ पूजा समिति तथा नवयुवक संघ के युवकों ने सोमवार को एसीसी छठ घाट की सफाई की. सफाई में केडीएच प्रबंधन ने भी मशीन देकर सहयोग किया. यह घाट खलारी क्षेत्र का सबसे पुराना छठ घाट है. यहां छठ पूजा समिति की ओर से भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित की जाती है. घाट को विद्युत बल्बों से सजाया जाता है. घाट सफाई में रमण सिंह बंटी, युगेशर राम, बंटी सिंह, बबलू सिंह, सिंटू सिंह, मिंटू सिंह, लक्ष्मण उरांव, छोटू सिंह, नसीम अंसारी, पीपी सिंह, प्रदीप सिंह, सत्यनारायण उरांव, नंदू लोहार, व ललित लोहार सहित अन्य शामिल थे.