ट्रक के धक्के से बाइक सवार घायल
अनगड़ा. अनगड़ा-हुंडरूफॉल मार्ग पर महेशपुर के समीप एक ट्रक की चपेट में आकर बीसा गांव के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये़ बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम बीसा गांव निवासी बिरसा बेदिया व प्रकाश लोहरा मोटरसाइकिल से अनगड़ा से घर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से तेज गति से […]
अनगड़ा. अनगड़ा-हुंडरूफॉल मार्ग पर महेशपुर के समीप एक ट्रक की चपेट में आकर बीसा गांव के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये़ बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम बीसा गांव निवासी बिरसा बेदिया व प्रकाश लोहरा मोटरसाइकिल से अनगड़ा से घर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रहे एक ट्रक (बीआर 14 जी-8789) ने उन्हें चपेट में ले लिया़ दोनों घायलों को रिम्स भेजा गया है़ घायल दोनों युवक पारा शिक्षक हैं़ इधर, घटना के बाद भाग रहे ट्रक को ग्रामीणों ने गेतलसूद में पकड़ा़ ट्रक में दर्जनों मवेशी लदे हैं़ अनगड़ा पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है़ पुलिस ने इसके साथ एक अन्य मवेशी लदे ट्रक (बीइएन-2585) को भी पकड़ा है़