इस माह 13 सीसीएलकर्मी होंगे सेवानिवृत्त
पिपरवार. 31 अक्तूबर को सीसीएल पिपरवार क्षेत्र से 13 सीसीएलकर्मी सेवानिवृत्त होंगे. इनमें दो अधिकारी भी शामिल हैं. सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मियांे में बचरा परियोजना के रामनरेश साव, उमाकांत चौधरी, झुबा महतो, काशी महतो, पूरन महतो, नागो महतो, सीएचपी/सीपीपी के सूरज राणा, पिपरवार परियोजना के मालीकरण साव, सोहराय महतो, भुवनेश्वर महतो, निर्मल महतो, एस आलम व […]
पिपरवार. 31 अक्तूबर को सीसीएल पिपरवार क्षेत्र से 13 सीसीएलकर्मी सेवानिवृत्त होंगे. इनमें दो अधिकारी भी शामिल हैं. सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मियांे में बचरा परियोजना के रामनरेश साव, उमाकांत चौधरी, झुबा महतो, काशी महतो, पूरन महतो, नागो महतो, सीएचपी/सीपीपी के सूरज राणा, पिपरवार परियोजना के मालीकरण साव, सोहराय महतो, भुवनेश्वर महतो, निर्मल महतो, एस आलम व अशोक परियोजना के वीके वर्मा शामिल हैं.