सोहराई जतरा में उमड़ी भीड

फोटो : 2 मिठाई की दुकानों में खरीदारों की भीड़पिपरवार. अशोक परियोजना के बेंती गांव में सोमवार को सोहराई जतरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जतरा में दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. जतरा में कई क्षेत्रों से आये खोड़हा के कलाकारों ने पारंपरिक नाच-गान से लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:02 PM

फोटो : 2 मिठाई की दुकानों में खरीदारों की भीड़पिपरवार. अशोक परियोजना के बेंती गांव में सोमवार को सोहराई जतरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जतरा में दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. जतरा में कई क्षेत्रों से आये खोड़हा के कलाकारों ने पारंपरिक नाच-गान से लोगों का मनोरंजन किया. नगाड़े व मांदर की थाप पर लोगों ने जम कर मस्ती की. जतरा में मिठाई व खिलौनों की खूब बिक्री हुई. आरकेस्ट्रा का ग्रामीणों ने रात भर आनंद उठाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बेंती पंचायत उप मुखिया नागेश्वर गंझू, अर्जुन गंझू, सुरेश गंझू, बीरबल गंझू व प्रदीप केसरी सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.

Next Article

Exit mobile version