पतागांई में मना सोहराई जतरा
फोटो: 3 विजेता टीम को पुरस्कृत करते सुरेश कुमार बैठा व अन्यकांके. सोहराई पड़हा जतरा समिति पतागांई द्वारा सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा ने जतरा स्थल पर पूजा अर्चना कर जतरा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जतरा में आदिवासियों की संस्कृति झलकती है. इस संस्कृति को […]
फोटो: 3 विजेता टीम को पुरस्कृत करते सुरेश कुमार बैठा व अन्यकांके. सोहराई पड़हा जतरा समिति पतागांई द्वारा सोहराई जतरा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा ने जतरा स्थल पर पूजा अर्चना कर जतरा की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि जतरा में आदिवासियों की संस्कृति झलकती है. इस संस्कृति को बचाये रखना जरूरी है. इस दौरान ग्रामीण फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच बाड़े मनातु बनाम कार्तिक क्लब चामा के बीच खेला गया, जिसमें बाड़े मनातु की टीम ने दो गोल से विजयी रही. विजेता व उपविजेता टीम को सुरेश कुमार बैठा व टीएमसी नेता निरंजन कालिंदी ने खस्सी व नकद राशि देकर पुरस्कृत किया. जतरा में दर्जनों गांव के खोड़हा शामिल हुए. जतरा को सफल बनाने में अध्यक्ष मांगा संगम उरांव, वीरू लिंडा, अमित लिंडा, इंदु उरांव, बिरसा उरांव, झमन उरांव व प्रकाश हजाम की भूमिका सराहनीय रही.