तीन को नगर कीर्तन, चार को मुहर्रम का जुलूस
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णयलाइफ रिपोर्टर @ रांची तीन नवंबर को गुरुनानक पर्व को लेकर नगर कीर्तन निकलेगा. पहले यह चार नवंबर को निकलनेवाला था. साथ ही चार को मुहर्रम का जुलूस निकलेगा. यह निर्णय सोमवार को उपायुक्त विनय चौबे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय परिसर में हुई बैठक में […]
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णयलाइफ रिपोर्टर @ रांची तीन नवंबर को गुरुनानक पर्व को लेकर नगर कीर्तन निकलेगा. पहले यह चार नवंबर को निकलनेवाला था. साथ ही चार को मुहर्रम का जुलूस निकलेगा. यह निर्णय सोमवार को उपायुक्त विनय चौबे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय परिसर में हुई बैठक में लिया गया. मालूम हो कि नगर कीर्तन व मुहर्रम का जुलूस एक ही दिन निकलने के कारण सर्व सम्मति से इस पर चर्चा की गयी. इस निर्णय का सभी लोगों ने स्वागत किया. पिछले वर्ष मुसलिम समुदाय के लोग जुलूस को एक दिन आगे ले गये थे. बैठक में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सईद, अकीलुर्रहमान, गुल मो गद्दी, मंसूर गद्दी, जावेद गद्दी, महावीर मंडल के पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर ओझा, अध्यक्ष जय सिंह यादव, रामधन बर्म्मन, हीरा लाल साहू, डॉ अजीत सहाय, मुहर्रम कमेटी के मतीउर्रहमान नेहरू, हाजी बेलाल कुरैशी, सलाउद्दीन संजू, इसलाम, श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह, गगनदीप सिंह सेठी, परमजीत सिंह टिंकू, प्रो एचबी सिंह, हरमिंदर सिंह लाली, जयराम भिठ्ठा, जीजी सिंह, गुरदीप सिंह , त्रिलोचन व सदर अनुमंडलाधिकारी अमित कुमार शामिल हुए. तीन को सजेगा विशेष दीवानरातू रोड में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की ओर से प्रकाश पर्व पर चार नवंबर को सजनेवाला विशेष दीवान अब तीन नवंबर को सजेगा. इसी दिन दीवान की समाप्ति के बाद दिन के दो बजे से नगर कीर्तन निकाला जायेगा. जो रातू रोड,मेन रोड, लाला लाजपत राय चौक होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल परिसर में समाप्त होगा. इसके बाद गुरु का लंगर अटूट बरतेगा.