4…इटखोरी में वातावरण छठमय

फोटो : 1 बाजार में पूजन सामग्री खरीदते इटखोरी. लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. व्रतियों ने प्रसाद के रूप में पारंपरिक भोजन चना-दाल व कद्दू का सब्जी तथा चावल का सेवन किया. मंगलवार को खरना होगा. इसकी तैयारी में सभी व्रती जुट गये हैं. जैसे-जैसे समय नजदीक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:02 PM

फोटो : 1 बाजार में पूजन सामग्री खरीदते इटखोरी. लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. व्रतियों ने प्रसाद के रूप में पारंपरिक भोजन चना-दाल व कद्दू का सब्जी तथा चावल का सेवन किया. मंगलवार को खरना होगा. इसकी तैयारी में सभी व्रती जुट गये हैं. जैसे-जैसे समय नजदीक आता जा रहा है, माहौल छठ मय होता जा रहा है. छठ का मधुर गीत गूंज रहा है. लोग आवश्यक सामान की खरीदारी करने में व्यस्त हैं. बाजार में काफी भीड़ लगी है. सड़क पर जाम लगा रहता है. ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version