माले 40, भाकपा 23 व माकपा 12 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

फिर नहीं बन पायी वाम एकता कई सीटों पर दोस्ताना संघर्ष की उम्मीद मनोज सिंह रांची : राज्य के वाम दलों में एकता का प्रयास एक बार विफल होता दिख रहा है. हालांकि अभी भी वामदल एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं, लेकिन एक-दूसरे की सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

फिर नहीं बन पायी वाम एकता कई सीटों पर दोस्ताना संघर्ष की उम्मीद मनोज सिंह रांची : राज्य के वाम दलों में एकता का प्रयास एक बार विफल होता दिख रहा है. हालांकि अभी भी वामदल एकजुट होकर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं, लेकिन एक-दूसरे की सीटों पर भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. माकपा ने 12 तथा भाकपा ने 23 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिया है. माले 40-41 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है. एक और दो नवंबर को माले कार्यकारिणी की बैठक है. इसमें प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप दिया जायेगा. भाकपा के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी अतुल कुमार अंजान और एबी बर्द्धन ने रांची में वाम एकता की बात कही थी. इसके लिए गंभीर प्रयास करने की बात कही थी, लेकिन यह सफल नहीं हो सका है. माकपा के प्रत्याशी हटिया : सुभाष मुंडा, महेशपुर : एमलिना सोरेन, पाकुड़ : कृष्णकांत मंडल, महगामा : अशोक साह, राजमहल : रफीकुल आलम, बरहेट : सनातन मुरमू, लिट्टीपाड़ा : देवेंद्र देहरी, सिल्ली : रंगोवती देवी, बहरागोड़ा : सपन महतो, चतरा : नरेश भारती, सिंदरी: संतोष महतो, झरिया : नंदलाल पासवान, चतरा : रमेश भारती. भाकपा के प्रत्याशी बड़कागांव : रमेंद्र कुमार, सिमरिया :विनोद बिहारी पासवान, रामगढ़ : प्रो वीएन ओहदार, बेरमो : आफताब आलम, बोकारो : राजेंद्र यादव, डुमरी :नुन चंद महतो, नाला : कन्नाहई माल पहाडि़या, सारठ: भांगेश्वर महतो, शिकारीपाड़ा: सेन जोंस मुर्मू, जामा : जोशिला मुर्मू, हजारीबाग सदर : रजी अहमद , बरकट्ठा : महादेव राम, बहरागोड़ा : रतन महतो, घाटशिला : दुलाल चंद हांसदा, जुगसलाई : रमेश मुखी, बरही : मंजू गौतम, पांकी : मनाजरुल हक, डालटेनगंज : जितेंद्र कुमार सिंह, भवनाथपुर : रामेश्वर प्रसाद अकेला, बिशुनपुर : विश्वनाथ उरांव, गुमला : विनोद केरकेट्टा, कांके : सूबेदार राम, मनिका : गणेश भगत. एक-दो को माले कार्यकारिणी की बैठक भाकपा (माले) कार्यकारिणी की बैठक एक व दो नवंबर को रांची में होगी. इसमें राष्ट्रीय सचिव दीपंकर भट्टाचार्या भी शामिल होंगे. इसमें विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा होगी. इसमें प्रत्याशियों के नाम को अंतिम रूप दिये जाने की उम्मीद है. पार्टी करीब 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. वाम दलों से समझौते के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. माकपा सेंट्रल कमेटी की बैठक शुरू दिल्ली में माकपा सेंट्रल कमेटी की बैठक हो रही है. इसमें हिस्सा लेने के लिए राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी दिल्ली गये हुए हैं. सेंट्रल कमेटी ने पहले ही राज्य में 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति दे दी है. सेंट्रल कमेटी की बैठक में चतरा सीट के प्रत्याशी के नाम पर भी मुहर लगेगी. भाकपा के साथ एक सीट पर संघर्ष है. भाकपा की केंद्रीय कमेटी ने बहरागोड़ा सीट छोड़ने के लिए राज्य कमेटी को कहा है. लेकिन, राज्य कमेटी ने अब तक घोषणा नहीं की है. उम्मीद है राज्य कमेटी केंद्रीय कमेटी का आदेश मानेगी. प्रफुल लिंडा, माकपा हम तालेमल के पक्ष धर हैं. लेकिन, कुछ वामदल यूपीए फोल्डर में रास्ता तलाश रहे हैं. तालमेल होगा तो कुछ सीटों पर समझौता करना होगा. लेकिन, वे ऐसा नहीं करना चाहते हैं. सभी ओर से सहमति बनें तो हम साथ लड़ने को तैयार हैं. भुवनेश्वर केवट, प्रवक्ता, मालेमासस और माकपा से तालमेल की स्थिति है. माले से बात हो रही है. हमारी कोशिश है कि वाम एकता एक मजबूत विकल्प के रूप में सामने आये. जनता का यूपीए व एनडीए से विश्वास उठ गया है. भुवनेश्वर मेहता, राज्य सचिव, भाकपा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >