लाली में विधि विधान से हुई सरना मां की पूजा
फोटो अमित दास संवाददाता, रांची सरना प्रार्थना सभा लाली द्वारा सोमवार को विधि विधान से मां सरना की पूजा की गयी. चुमना पाहन ने अंजली टोप्पो के 21 दिन, सीमा लकड़ा के 11 दिन व सोहदरी टोप्पो के पांच दिनों का उपवास तुड़वाया. इस मौके पर लाली सरना स्थल का वार्षिक झंडा बदलने का कार्यक्रम […]
फोटो अमित दास संवाददाता, रांची सरना प्रार्थना सभा लाली द्वारा सोमवार को विधि विधान से मां सरना की पूजा की गयी. चुमना पाहन ने अंजली टोप्पो के 21 दिन, सीमा लकड़ा के 11 दिन व सोहदरी टोप्पो के पांच दिनों का उपवास तुड़वाया. इस मौके पर लाली सरना स्थल का वार्षिक झंडा बदलने का कार्यक्रम व वार्षिकोत्सव भी संपन्न हुआ. कार्यक्रम में संरक्षक शनिचरवा लकड़ा, जीतू उरांव, प्रकाश लकड़ा, विलसिंग लकड़ा, बीगल उरांव,सुरेश टोप्पो, करमा गाड़ी, हिरदू उरांव, सुकरा टोप्पो, एतवा उरांव, 21 गांवों के पाहन, पुजारी, धर्म अगुवा और नामकुम, महुआ टोली, पुरानी रांची, टोनको, खरसीदाग, रामपुर, जामुन टोली, जामचुंआ, बानाबुरु, चरना बेड़ा, बोंगईबेरा, सिदरौल व अन्य जगहों से आये श्रद्धालु काफी संख्या में मौजूद थे.