चमरा लिंडा झामुमो में शामिल होंगे
वरीय संवाददाता, रांची टीवीएनएल के अध्यक्ष और टीएमसी के नेता चमरा लिंडा झामुमो में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी में उनके शामिल होने पर सहमति दे दी है. श्री लिंडा ने सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की. करीब आधे धंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई. उन्होंने झामुमो में शामिल होने की इच्छा […]
वरीय संवाददाता, रांची टीवीएनएल के अध्यक्ष और टीएमसी के नेता चमरा लिंडा झामुमो में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पार्टी में उनके शामिल होने पर सहमति दे दी है. श्री लिंडा ने सोमवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की. करीब आधे धंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई. उन्होंने झामुमो में शामिल होने की इच्छा जतायी. श्री लिंडा अभी बिसुनपुर से विधायक हैं. वह कब शामिल होंगे तिथि तय नहीं है. तिथि के बाबत झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि जल्द ही तिथि तय कर ली जायेगी. हरिनारायण समेत कई और लोग शामिल होंगेझामुमो में जरमुंडी से निर्दलीय विधायक हरिनारायण राय भी शामिल होंगे. 31 अक्तूबर को वह झामुमो की सदस्यता लेंगे. इनके अलावा खरसावां से झाविमो के कृष्णा गगराई व कांग्रेस के बास्को बेसरा भी झामुमो में शामिल होंगे. एक नवंबर को इनके शामिल होने की संभावना है. बरकट्टा से झाविमो की जानकारी यादव व प्रणव कुमार वर्मा भी झामुमो में शामिल होंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कई और बड़े नेता हैं जो चुनाव के पूर्व तक झामुमो में शामिल होंगे.