13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो कोर कमेटी की बैठक 30 को, होगी गंठबंधन पर बात

रांची . झामुमो विधायक दल और कोर कमेटी की बैठक 30 अक्तूबर को होगी. मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास में शाम पांच बजे से आयोजित इस बैठक में झामुमो के सभी विधायक, कोर कमेटी के सदस्य, पार्टी के जिला अध्यक्षों व सचिवों को भी बुलाया गया है. पार्टी के प्रवक्ता विनोद पांडेय ने बताया […]

रांची . झामुमो विधायक दल और कोर कमेटी की बैठक 30 अक्तूबर को होगी. मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास में शाम पांच बजे से आयोजित इस बैठक में झामुमो के सभी विधायक, कोर कमेटी के सदस्य, पार्टी के जिला अध्यक्षों व सचिवों को भी बुलाया गया है. पार्टी के प्रवक्ता विनोद पांडेय ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता शिबू सोरेन करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी उपस्थित रहेंगे. बैठक में सहयोगी दलों के साथ गंठबंधन और चुनाव रणनीति पर चर्चा की जायेगी. शिबू ने कहा गंठबंधन हो तो ठीक, नहीं तो अकेल चलोचुनावी रणनीति को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को मोरहाबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास में उनके साथ मंत्रणा की. कांग्रेस के रुख पर पार्टी की रणनीति क्या होगी. इस मुद्दे पर काफी देर तक चर्चा होती रही. साथ में झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी थे. बताया गया कि शिबू सोरेन ने कहा कि गंठबंधन होता है तो ठीक, नहीं तो पार्टी अपने बल पर अकेले ही चुनाव लड़े. उन्होंने हेमंत सोरेन से साफ-साफ कहा कि पार्टी मजबूत है. कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार हैं. जरूरत हो तो पार्टी 81 सीटों पर अपने उम्मीदवार को उतारे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें