न योजना बनी, न मिली स्वीकृति, बन रहा हाइटेक पार्क

फोटो सुनील गुप्ताभवन निर्माण विभाग का कारनामा- प्रोजेक्ट भवन परिसर में पुराना पार्क ध्वस्त, बन रहा है नया पार्कमनोज लाल, रांची प्रोजेक्ट भवन सचिवालय परिसर में योजना स्वीकृति किये बिना ही हाइटेक पार्क बनाया जा रहा है. पुराने पार्क को ध्वस्त करके नये सिरे से पार्क बनाया जा रहा है. यहां आकर्षक व हाइटेक पार्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:02 PM

फोटो सुनील गुप्ताभवन निर्माण विभाग का कारनामा- प्रोजेक्ट भवन परिसर में पुराना पार्क ध्वस्त, बन रहा है नया पार्कमनोज लाल, रांची प्रोजेक्ट भवन सचिवालय परिसर में योजना स्वीकृति किये बिना ही हाइटेक पार्क बनाया जा रहा है. पुराने पार्क को ध्वस्त करके नये सिरे से पार्क बनाया जा रहा है. यहां आकर्षक व हाइटेक पार्क बनाने का निर्देश दिया गया है. रंग-बिरंगे रोशनी व म्यूजिकल फाउंटेन बनाया जायेगा. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है, पर इसके लिए इस्टीमेट तक तैयार नहीं हुआ है. यानी न तो इस्टीमेट बना, न ही योजना तैयार हुई और काम शुरू करा दिया गया. विभाग ने अपनी मरजी से इसका काम एक ठेकेदार मुन्ना गुप्ता को दे दिया है, यानी ठेकेदार का चयन भी कर लिया गया. इसका काम रांची भवन प्रमंडल दो द्वारा कराया जा रहा है. क्या कहता है नियमनियम के मुताबिक, पहले योजना का चयन होना था. तब इसके लिए इस्टीमेट बनता, फिर योजना के लिए प्रस्ताव तैयार होता. उसके बाद इस योजना को स्वीकृति दी जाती. योजना स्वीकृत होने के बाद इसका टेंडर निकलता. टेंडर के माध्यम से ठेकेदार का चयन करना था. इसके बाद ठेकेदार के साथ विभाग एग्रीमेंट करता, तब काम शुरू होता. पर यहां कोई भी प्रक्रिया नहीं अपनायी गयी.करोड़ से ज्यादा खर्च होंगेयह अनुमान लगाया जा रहा है कि पार्क के निर्माण में बड़ी राशि लगेगी. इस पर करोड़ से ज्यादा खर्च आ सकता है. ऐसे में इतनी बड़ी योजना के लिए सारी प्रक्रिया आवश्यक है. बिना किसी नियम व प्रक्रिया के काम शुरू करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version