अधिकारियों का यह चरित्र ठीक नहीं : बंधु (तुबिद)
रांची . विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि जेबी तुबिद का भाजपा कार्यालय जाना आचार संहिता का उल्लंघन है. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. अधिकारी का यह चरित्र ठीक नहीं है. वह जिम्मेवार पद पर हैं. अगर उनको राजनीति का शौक है, तो पद छोड़ कर सक्रिय राजनीतिक में आये. इस तरह चोरी-छिपे […]
रांची . विधायक बंधु तिर्की ने कहा है कि जेबी तुबिद का भाजपा कार्यालय जाना आचार संहिता का उल्लंघन है. ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. अधिकारी का यह चरित्र ठीक नहीं है. वह जिम्मेवार पद पर हैं. अगर उनको राजनीति का शौक है, तो पद छोड़ कर सक्रिय राजनीतिक में आये. इस तरह चोरी-छिपे भाजपा कार्यालय जाने से ठीक संदेश नहीं जा रहा है. इस तरह के काम केवल झारखंड में ही हो सकते हैं.