मजदूरी लंबित, परेशान हैं मनरेगा मजदूर
बेतला. बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत अंतर्गत कुटमू गांव के कई मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान लंबित है. दशहरा, दिवाली के बाद अब छठ भी बीतने वाला है, लेकिन भुगतान अब तक नहीं किया गया है. मोहन सिंह, सुबेदन सिंह, रूना देवी, दशरथ सिंह, लव सिंह, गंगिया देवी, चिंता देवी सहित कई मजदूरों ने बताया […]
बेतला. बरवाडीह प्रखंड के बेतला पंचायत अंतर्गत कुटमू गांव के कई मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान लंबित है. दशहरा, दिवाली के बाद अब छठ भी बीतने वाला है, लेकिन भुगतान अब तक नहीं किया गया है. मोहन सिंह, सुबेदन सिंह, रूना देवी, दशरथ सिंह, लव सिंह, गंगिया देवी, चिंता देवी सहित कई मजदूरों ने बताया कि योजना संख्या 10/2013-14 के गंगेश्वर सिंह के कूप निर्माण में उन्होंने काम किया था, लेकिन आठ माह बीत जाने के बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है. मजदूरों ने लातेहार उपायुक्त से मजदूरी भुगतान कराने की मांग की है.