हिंसा ग्रस्त त्रिलोकपुरी में कर्फ्यू जैसी स्थिति

नयी दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी मंे सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी रही. लोगों को अपने-अपने घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गयी, हालांकि हिंसा ग्रस्त इलाके में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने अफवाह फैलानेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2014 11:02 PM

नयी दिल्ली. पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी मंे सोमवार को लगातार तीसरे दिन भी कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी रही. लोगों को अपने-अपने घरों से बाहर निकलने की इजाजत नहीं दी गयी, हालांकि हिंसा ग्रस्त इलाके में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने अफवाह फैलानेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि इलाके में शनिवार को लगायी गयी निषेधाज्ञा अगले कुछ दिनों तक बनी रहेगी, क्योंकि इलाके में तनाव साफ-साफ दिख रहा है. बस्सी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘त्रिलोकपुरी में हालात काबू में है. हम उन लोगांे पर सख्त नजर रख रहे हैं जो अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं और दंगों के बारे में झूठे पीसीआर फोन कॉल कर रहे हैं. धारा 144 अगले कुछ दिनों तक लगी रहेगी और हम हालात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं तथा अगले कुछ दिनों तक सुरक्षा बंदोबस्त भी रहेगा.’ सुरक्षा बलों द्वारा लोगों को अपने अपने घरों के अंदर ही रहने को मजबूर किए जाने के बीच दूध, सब्जियां जैसी आवश्यक वस्तुएं पुलिस उनके घर के दरवाजे पर मुहैया करायी गयी है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी रेंज) संजय बेनीवाल ने बताया कि अभी तक कुल 63 लोग गिरफ्तार किये गये हैं. हमने पांच प्राथमिकी दर्ज की है. गुरुवार शाम से 56 पुलिसकर्मी सहित करीब 70 लोग घायल भी हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version