फल व दूध का वितरण करेगी समिति
रांची: न्यू नायक छठ पूजा समिति चुटिया भट्ठी टोली की बैठक सोमवार को देवी मंडप में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व पार्षद विजय कुमार साहु ने कहा कि पूजा के लिए छठव्रतियों के बीच दूध, फल आदि का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा. बैठक में पार्षद विजय तिर्की, धंजू नायक, सुखदेव कच्छप, महादेव उरांव, […]
रांची: न्यू नायक छठ पूजा समिति चुटिया भट्ठी टोली की बैठक सोमवार को देवी मंडप में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व पार्षद विजय कुमार साहु ने कहा कि पूजा के लिए छठव्रतियों के बीच दूध, फल आदि का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा. बैठक में पार्षद विजय तिर्की, धंजू नायक, सुखदेव कच्छप, महादेव उरांव, मंगल नायक, जगजीवन नायक, शंकर नायक व अन्य उपस्थित थे.