मेरी संपत्ति अचानक नहीं बढ़ी : गौड़ा
मंगलूर. रेल मंत्री डीवी सदानंद गौडा ने इन आरोपों को खारिज किया है कि केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद से उनकी संपत्ति में अचानक से 10 करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है. मंत्री ने कहा कि उन्होंने एक समर्पित राजनीतिक नेता के रूप में कभी भी सार्वजनिक धन का दुरुपयोग नहीं […]
मंगलूर. रेल मंत्री डीवी सदानंद गौडा ने इन आरोपों को खारिज किया है कि केंद्र में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद से उनकी संपत्ति में अचानक से 10 करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है. मंत्री ने कहा कि उन्होंने एक समर्पित राजनीतिक नेता के रूप में कभी भी सार्वजनिक धन का दुरुपयोग नहीं किया है. अपनी संपत्ति के ब्योरे का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी संपत्ति में इजाफे के बारे में खबरें तथ्यों को जांचे बिना दी गयी हैं. मंत्री का बयान एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वाच (एनइडब्ल्यू) की इन खबरांे के मद्देनजर आया है कि इस साल मई में गौड़ा की संपत्ति 9.88 करोड़ रुपये थी जो अक्तूबर में 20.35 करोड़ रुपये हो गयी.दिया संपत्ति का ब्योरागौड़ा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने एक इमारत खरीदी थी, जिसके लिए उन्हें फेडरल बैंक से आठ करोड़ रुपये का ऋण मिला था. उन्हें दो करोड़ रुपये किराये के रूप में अग्रिम भुगतान मिला था, जिसे उन्होंने परिसर किराये पर दिया था. उन्होंने कहा कि पिछले साल नवंबर में ऋण मंजूरी मिली थी, लेकिन बात लोकसभा चुनाव के बाद ही हो पायी. नामांकन भरने के दौरान संपत्ति मेरे पास नहीं थी और यह कानून की सीमाओं के भीतर पारदर्शी तरीके से मेरे नाम पर चुनाव के बाद ही चढ़ी. गौडा ने कहा कि उन्होंने पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जून के अंत तक यह पूरा ब्योरा प्रधानमंत्री कार्यालय भेज दिया था. मंत्री ने बताया कि उन्होंने केवी नायडू नाम के व्यक्ति से तीन मंजिला इमारत खरीदी थी, जिसे बेंगलुरु में रमैया फाउंडेशन को किराये पर दिया गया था.