पार्टी प्रमुख गांधी परिवार से इतर नहीं : वासन
चेन्नई. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व का एक तरह से समर्थन करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता जीके वासन ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता गांधी परिवार से इतर किसी को पार्टी प्रमुख बनाने के पक्ष में नहीं हैं. पिछले सप्ताह जब पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से यह पूछा गया […]
चेन्नई. सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व का एक तरह से समर्थन करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता जीके वासन ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता गांधी परिवार से इतर किसी को पार्टी प्रमुख बनाने के पक्ष में नहीं हैं. पिछले सप्ताह जब पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से यह पूछा गया था कि क्या गांधी परिवार से इतर कोई कांग्रेस अध्यक्ष बन सकता है, उन्होंने एक टेलीविजन चैनल से कहा था, ‘मैं ऐसा समझता हूं. किसी दिन हां.’ हालांकि, जब उनसे ऐसी घटना घटित होने की समयसीमा के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता.’ इस पृष्ठभूमि में वासन ने संवाददाताओं से कहा, ‘कश्मीर से कन्याकुमारी तक कोई कांग्र्रेस कार्यकर्ता या नेता गांधी परिवार से इतर कोई कांग्रेस अध्यक्ष नहीं चाहता है. यह मेरा विचार है.’