जापान की निगाह हाइड्रोजन पर टिकी
किताकयूशु (जापान). जापान की भविष्य में अपनी परिवहन प्रणाली तथा बिजली उत्पादन के लिए ऊर्जा के मुख्य स्रोत के रूप में हाइड्रोजन पर निगाह है. जापान परमाणु ऊर्जा तथा डीजल आदि पर अपनी निर्भरता को कम करने के प्रयास कर रहा है. किताकयूशु शहर में इसी दिशा में एक अनूठी परियोजना चल रही है. इसमें […]
किताकयूशु (जापान). जापान की भविष्य में अपनी परिवहन प्रणाली तथा बिजली उत्पादन के लिए ऊर्जा के मुख्य स्रोत के रूप में हाइड्रोजन पर निगाह है. जापान परमाणु ऊर्जा तथा डीजल आदि पर अपनी निर्भरता को कम करने के प्रयास कर रहा है. किताकयूशु शहर में इसी दिशा में एक अनूठी परियोजना चल रही है. इसमें लौह विनिर्माण प्रक्रिया के तहत उत्पादित हाइड्रोजन का इस्तेमाल वाहनों व घरों में ऊर्जा उपलब्ध कराने में किया जाता है. किताकयूशु हाइड्रोजन स्टेशन पर एक अधिकारी ने पत्रकारों के दल को बताया कि हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर चलनेवाले वाहनों को यहां रिफ्यूल किया जा सकता है.