ओएनजीसी का तेल उत्पादन 10 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र कंपनी की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) का चालू वित्त वर्ष मंे पश्चिमी अपतटीय क्षेत्रांेंे से कच्चे तेल का उत्पादन 10 प्रतिशत बढ़ा है. पिछले कुछ साल से इन क्षेत्रांे से उत्पादन घट रहा था. देश का यह सबसे बड़ा तेल एवं गैस उत्पादक प्रतिष्ठान तेल की कीमतांे में गिरावट […]
नयी दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र कंपनी की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) का चालू वित्त वर्ष मंे पश्चिमी अपतटीय क्षेत्रांेंे से कच्चे तेल का उत्पादन 10 प्रतिशत बढ़ा है. पिछले कुछ साल से इन क्षेत्रांे से उत्पादन घट रहा था. देश का यह सबसे बड़ा तेल एवं गैस उत्पादक प्रतिष्ठान तेल की कीमतांे में गिरावट का लाभ उठाना चाहता है, जो कई वर्ष के निम्नतम स्तर पर आ गया है. कंपनी इस दौर में अमेरिका, रूस, मध्य एशिया व अफ्रीका मंे तेल एवं गैस क्षेत्रांे का आक्रामक तरीके से अधिग्रहण करना चाहती है, ताकि वह 2018 तक विदेशी परिसंपत्तियांे से दो करोड़ टन तेल या उसके समतूल्य खनिज ईंधन का उत्पादन करने का लक्ष्य हासिल कर सके. ओएनजीसी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक डीके सर्राफ ने कहा कि कच्चे तेल का उत्पादन अप्रैल मंे 2,85,642 बैरल प्रतिदिन था, जो इस महीने बढ़ कर 3,15,000 बैरल प्रतिदिन हो गया है.