एनआइटी के शिक्षकों को मारने की धमकी

आदित्यपुर : नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) जमशेदपुर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्तूबर को तड़के जेएलटीटी के नाम से किसी ने पंफलेट चिपका कर शिक्षकों को मारने की धमकी दी है. संस्थान परिसर स्थित एक ही कतार में स्थित पांच शिक्षकों के क्वार्टरों में उक्त पंफलेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 3:36 AM

आदित्यपुर : नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआइटी) जमशेदपुर एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. मिली जानकारी के अनुसार 20 अक्तूबर को तड़के जेएलटीटी के नाम से किसी ने पंफलेट चिपका कर शिक्षकों को मारने की धमकी दी है.

संस्थान परिसर स्थित एक ही कतार में स्थित पांच शिक्षकों के क्वार्टरों में उक्त पंफलेट या तो लिफाफे में डाल कर फेंके गये या नेमप्लेट व गेट पर चिपकाये गये. पंपलेट पढ़ते ही शिक्षकों में सनसनी फैल गयी. इसकी जानकारी संस्थान प्रबंधन को दी गयी.

चिपकाये गये पंपलेट हटा दिये गये और दूसरे दिन (21 अक्तूबर को) एनआइटी के रजिस्ट्रार शैलेंद्र कुमार द्वारा आरआइटी थाना में मामले की लिखित शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की गयी. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. एडीपीओ नरेश कुमार ने भी शिक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें भयभीत नहीं होने की सलाह दी.

* क्या लिखा है पम्फलेट में

पंपलेट में एनआइटी के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को सूचित करने हुए कहा गया है कि यहां भ्रष्टाचार चरम पर है. फंड का दुरुपयोग हो रहा है. इसमें यहां के शिक्षक एसएन सिंह, निगम प्रकाश, अवधेश कुमार, एस झा, अशोक कुमार, अमित प्रकाश, शशि भूषण प्रसाद, एम अग्रवाल, दीपक कुमार, रंजीत प्रसाद व एएन ठाकुर के नाम का जिक्र करते हुए कहा गया कि झारखंड जैसे गरीब राज्य के लिए ऐसे शिक्षक कलंक व गद्दार हैं.

Next Article

Exit mobile version