वीआइपी गेट नहीं खोला, गुस्साये मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती

रांची : मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के लिए सोमवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का वीआइपी गेट नहीं खोले जाने से वह गुस्सा हो गये. श्री चक्रवर्ती को हेलीकॉप्टर से चाकुलिया-धालभूमगढ़ जाना था. स्टेट हैंगर के अंदर बने गेट से मुख्य सचिव हेलीकॉप्टर तक जाना चाहते थे. श्री चक्रवर्ती मुख्य सचिव होने के अलावा नागर विमानन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 3:41 AM

रांची : मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के लिए सोमवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट का वीआइपी गेट नहीं खोले जाने से वह गुस्सा हो गये. श्री चक्रवर्ती को हेलीकॉप्टर से चाकुलिया-धालभूमगढ़ जाना था. स्टेट हैंगर के अंदर बने गेट से मुख्य सचिव हेलीकॉप्टर तक जाना चाहते थे. श्री चक्रवर्ती मुख्य सचिव होने के अलावा नागर विमानन विभाग के अपर मुख्य सचिव भी हैं. वह पहले भी इसी गेट से रनवे तक जाते रहे हैं. इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा जारी पास भी उनके पास है.

बावजूद इसके सोमवार को उनके लिए गेट नहीं खोला गया. श्री चक्रवर्ती दोपहर 2.00 बजे हेलीकॉप्टर में सवार होने के लिए गेट के पास पहुंचे थे. गेट के पास मौजूद सीआइएसएफ के जवान से गेट खोलने को कहा. इस पर सीआइएसएफ के जवान ने कहा कि उन्हें गेट खोलने का आदेश नहीं मिला है. इस पर श्री चक्रवर्ती नाराज हो गये. उन्होंने जब सीआइएसएफ के डीसी एमएल वर्मा से दूरभाष पर बात की तब गेट खोला गया. श्री चक्रवर्ती को गेट के पास 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर सीआइएसएफ के डीसी एमएल वर्मा ने कुछ भी कहने से इनकार किया.

Next Article

Exit mobile version