स्वर्णरेखा नदी के घाटों की हुई सफाई
हटिया. ज्ञानदीप क्लब हटिया की ओर से स्वर्णरेखा नदी घाट पर मंगलवार को सफाई की गयी. वहां विद्युत सज्जा भी की गयी है. सफाई व सजाने के काम में सहयोग करनेवालों में विपिन सिंह, अनिल यादव, मुन्ना सिंह, दीपक फौजी, संजय सोनी, अरविंद कुमार, श्रीकांत सिंह, पिंटू सिंह, बबलू शुक्ला, अशोक साहू एवं बबलू उरांव […]
हटिया. ज्ञानदीप क्लब हटिया की ओर से स्वर्णरेखा नदी घाट पर मंगलवार को सफाई की गयी. वहां विद्युत सज्जा भी की गयी है. सफाई व सजाने के काम में सहयोग करनेवालों में विपिन सिंह, अनिल यादव, मुन्ना सिंह, दीपक फौजी, संजय सोनी, अरविंद कुमार, श्रीकांत सिंह, पिंटू सिंह, बबलू शुक्ला, अशोक साहू एवं बबलू उरांव सहित अन्य शामिल हैं. इधर, वेद प्रकाश सिंह द्वारा धुर्वा डैम पर लाइट की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा अर्घ्य के लिए दूध की भी व्यवस्था रहेगी.