व्रतधारियों के बीच दूध व फलों का वितरण
फोटो-डेयरी में दूध बांटते डेयरीकर्मीपिस्कानगड़ी. प्रखंड के सतीश चौक के समीप अमृतधारा डेयरी परिसर में छठ व्रतियों के बीच दूध का नि:शुल्क वितरण किया गया. डेयरी के संचालक रामानुज पांडेय ने बताया कि छठ पर्व पर शाम और सुबह अर्घ्य देने के लिए स्थानीय तालाब घाटों पर जाकर दूध का वितरण किया जायेगा. इधर, नगड़ी […]
फोटो-डेयरी में दूध बांटते डेयरीकर्मीपिस्कानगड़ी. प्रखंड के सतीश चौक के समीप अमृतधारा डेयरी परिसर में छठ व्रतियों के बीच दूध का नि:शुल्क वितरण किया गया. डेयरी के संचालक रामानुज पांडेय ने बताया कि छठ पर्व पर शाम और सुबह अर्घ्य देने के लिए स्थानीय तालाब घाटों पर जाकर दूध का वितरण किया जायेगा. इधर, नगड़ी चेकपोस्ट नारो बाजार के समीप समाजसेवी जितेंद्र सिंह के सहयोग से छठ व्रतियों के बीच दूध, सूप, फल व गंगा जल का नि:शुल्क वितरण किया गया. मौके पर त्रिपुरारी महतो, पवन केसरी सहित कई लोग उपस्थित थे़