पोटपोटो नदी घाट छठ व्रतियों के लिए तैयार
कांके. छठ पूजा समिति कांके की ओर से आइआइसीएम रोड स्थित पोटपोटो नदी में छठ घाट की साफ -सफाई की गयी है. समिति के अध्यक्ष अमित यादव व संरक्षक सुनील गुप्ता ने बताया कि छठ व्रतियों की सुविधा के लिए रांची-पतरातू मुख्य मार्ग को कांके चौक से छठ घाट तक बिजली के बल्बों से सजाया […]
कांके. छठ पूजा समिति कांके की ओर से आइआइसीएम रोड स्थित पोटपोटो नदी में छठ घाट की साफ -सफाई की गयी है. समिति के अध्यक्ष अमित यादव व संरक्षक सुनील गुप्ता ने बताया कि छठ व्रतियों की सुविधा के लिए रांची-पतरातू मुख्य मार्ग को कांके चौक से छठ घाट तक बिजली के बल्बों से सजाया गया है. प्रकाश की व्यवस्था के अलावा तोरण द्वार बनाये गये हैं. व्रतियों के लिए पूजन सामग्री, दूध, फल आदि की भी व्यवस्था की गयी है.