बरौदी में मेला पांच को
बुढ़मू. प्रखंड के बरौदी गांव में मंगलवार को ग्रामीणों व बारह पड़हा समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में देव उत्थान के अवसर पर बरौदी में पांच नवंबर को मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मेला संचालन के लिए एक कमेटी बनायी गयी. इसके संरक्षक क्यूम अंसारी, राजकुमार महतो, रामकिशोर गिरि, गोपाल पहान, […]
बुढ़मू. प्रखंड के बरौदी गांव में मंगलवार को ग्रामीणों व बारह पड़हा समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में देव उत्थान के अवसर पर बरौदी में पांच नवंबर को मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया. मेला संचालन के लिए एक कमेटी बनायी गयी. इसके संरक्षक क्यूम अंसारी, राजकुमार महतो, रामकिशोर गिरि, गोपाल पहान, पनेनाथ महतो बनाये गये. अध्यक्ष मुखिया सिटू मुंडा, सचिव रफीक अंसारी, कोषाध्यक्ष अमानुल हक होंगे. इसके अलावा कार्यकारिणी के 21 सदस्य भी बनाये गये. मौके पर जैनुल हक अंसारी, कलेश्वर महतो, राजेंद्र पहान, बलराम महतो, मोहन महली, रामजीत करमाली समेत अन्य मौजूद थे. अध्यक्षता ग्राम प्रधान रामजतन पहान ने की.