फोटो … राज कौशिक की शुभा लक्ष्मी की ,सुनीता की फोटो लाइफ में…सिंगापुर से पहुंचीं शुभा लक्ष्मी सिंगापुर की नागरिकता ले चुकी शुभा लक्ष्मी आठ लोगों के साथ रांची छठ व्रत करने आयी हैं. वह सात वर्षों से छठ कर रही हैं. वह सिंगापुर से छठ के अवसर पर हर वर्ष रांची आती हैं. यहां छठ करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है. शुभा लक्ष्मी धुर्वा सूर्य मंदिर में ठहरी हुई हैं. वह बताती हैं कि यहां का व्रत बहुत पावन होता है. वह चैती छठ सिंगापुर में सी बीच के किनारे करती हैं. रांची में छठ व्रत करने को लेकर काफी उत्साहित रहती हैं. वह मंगलवार को यहां पहुंची हैं. शुभा लक्ष्मी सिंगापुर वापस जाकर वहां के मंदिर में भोजपुरी ग्रुप के बीच प्रसाद बांटेगी. डॉ सुनीता सिंह हर वर्ष लंदन से आती हैं डॉ सुनीता सिंह पिछले चार वर्षों से छठ व्रत कर रही हैं. वह हर वर्ष लंदन से रांची आती हैं. डॉ सुनीता पति और दो बच्चों के साथ लंदन में रह रही है. शादी के बाद पति के साथ विदेश जाना हुआ. वह बरियातू की रहने वाली हैं. रांची विश्वविद्यालय से इतिहास में पीएचडी किया है. छठ के प्रति उनकी पूरी श्रद्धा है. छठ के दिन ही 11 वर्ष पहले उनके पुत्र का जन्म हुआ है. इसलिए बेटे का नाम आदित्यनंद रखा. उन्होंने बताया कि इंगलैंड में नील नदी के किनारे छठ व्रत करने की मनाही है. इस कारण वह रांची में ही छठ व्रत करती हैं. उनकी बहन भी दिल्ली से आयी हैं. दोनों बहन स्वर्ण रेखा घाट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगी.
विदेश से छठ व्रत करने पहुंचीं श्रद्धालु
फोटो … राज कौशिक की शुभा लक्ष्मी की ,सुनीता की फोटो लाइफ में…सिंगापुर से पहुंचीं शुभा लक्ष्मी सिंगापुर की नागरिकता ले चुकी शुभा लक्ष्मी आठ लोगों के साथ रांची छठ व्रत करने आयी हैं. वह सात वर्षों से छठ कर रही हैं. वह सिंगापुर से छठ के अवसर पर हर वर्ष रांची आती हैं. यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement