श्रद्धालुओं के बीच सूप, नारियल और गंगाजल बंटा
तसवीर अमित दास की रांची: चडरी सरना समिति के तत्वावधान में मंगलवार को लाइन टैंक तालाब में छठव्रतियों के बीच सूप, नारियल, गंगाजल का वितरण किया गया. इस अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक जितेंद्र सिंह, अध्यक्ष सबलु मुंडा, सागर भगत, रवि मुंडा, पिंकू साहू, विक्की मुंडा, सोनू नायक, बबलू मुंडा, उपेंद्र साव, राहुल मुंडा […]
तसवीर अमित दास की रांची: चडरी सरना समिति के तत्वावधान में मंगलवार को लाइन टैंक तालाब में छठव्रतियों के बीच सूप, नारियल, गंगाजल का वितरण किया गया. इस अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक जितेंद्र सिंह, अध्यक्ष सबलु मुंडा, सागर भगत, रवि मुंडा, पिंकू साहू, विक्की मुंडा, सोनू नायक, बबलू मुंडा, उपेंद्र साव, राहुल मुंडा आदि उपस्थित थे. समिति के अध्यक्ष सबलु मुंडा ने बताया कि बुधवार के सांध्य अर्घ्य व गुरुवार के सुबह के अर्घ्य के समय मिताली घोष एंड ग्रुप की ओर से भजन पेश किया जायेगा.