रंग बिरंगी रोशनी से जगमग हुआ बड़ा तालाब
रांची: छठ पूजा से पूर्व बड़ा तालाब को रांची नगर निगम ने बड़ा सौगात दिया. निगम सीइओ के पहल पर बड़ा तालाब के बीचों बीच टापू पर रंग बिरंगे रोशनी के साथ फाउंटेन का उदघाटन किया गया. तालाब के बीचों बीच स्थित इस फाउंटेन से निकलने वाला पानी 50 फीट ऊपर तक जा रहा है.
रांची: छठ पूजा से पूर्व बड़ा तालाब को रांची नगर निगम ने बड़ा सौगात दिया. निगम सीइओ के पहल पर बड़ा तालाब के बीचों बीच टापू पर रंग बिरंगे रोशनी के साथ फाउंटेन का उदघाटन किया गया. तालाब के बीचों बीच स्थित इस फाउंटेन से निकलने वाला पानी 50 फीट ऊपर तक जा रहा है.